एक बड़ी खबर साईं प्रसाद मीडिया के न्यूज चैनल 'न्यूज एक्सप्रेस' से आ रही है. चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ प्रसून शुक्ला ने दुबारा व फाइनली इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने अधीनस्थ मीडियाकर्मियों को सेलरी न दिए जाने पर पहले भी इस्तीफा दे दिया था लेकिन प्रबंधन ने सेलरी संकट दूर करने और सब कुछ स्मूथ करने का पूरी गंभीरता से वादा किया था जिस पर भरोसा करने के बाद प्रबंधन के अनुरोध पर प्रसून काम पर लौट आए. लेकिन प्रबंधन लगातार वादाखिलाफी करता रहा. चैनल संचालन के लिए जरूरी प्रत्येक मद में पैसे देने का काम बंद कर दिया गया. इसके कारण देखते ही देखते चैनल ब्लैकआउट हो गया.
प्रसून शुक्ला प्रबंधन से बातचीत कर स्थितियों को नामर्ल करने की कोशिश करते रहे लेकिन प्रबंधन किसी दूसरी ही धुन में है. इस बीच न्यूज एक्सप्रेस कर्मियों ने लेबर कोर्ट में मुकदमा कर दिया. साथ ही एक पत्र भी दिया जिसमें कहा गया है कि प्रबंधन अपने पूरे धंधे को बाइंडअप कर और पैसे विदेश ट्रांसफर कर भारत छोड़ने की फिराक में है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. प्रबंधन ने मीडियाकर्मियों की एकता में फूट डालने के लिए महाराष्ट्र के ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला को सीओओ बनाकर दिल्ली भेज दिया. पर संदीप शुक्ला भी तमाम कोशिशों के बावजूद पैसे की तंगी के कारण बंद पड़े चैनल को दुबारा शुरू नहीं करा पाए. इस बीच प्रसून शुक्ला ने चैनल की दिन प्रतिदिन बेहद खराब होती जा रही स्थिति और अपने मीडियाकर्मियों की पैसे की तंगी के कारण हो रही दुर्गति देख चैनल को अलविदा कहने का फैसला ले लिया. ऐसा लगता है कि न्यूज एक्सप्रेस चैनल भी भास्कर न्यूज और पी7 न्यूज आदि न्यूज चैनलों की राह पर चल पड़ा है जहां मालिकों दवारा पैसे न दिए जाने के कारण मीडियाकर्मियों ने सेलरी के लिए लंबे आंदोलन किए और हिसाब होने के बाद चैनल पूरी तरह बंद कर दिया गया.
न्यूज एक्सप्रेस में अपने साथियो की दुर्गति देख एडिटर इन ?..
प्रसून शुक्ला प्रबंधन से बातचीत कर स्थितियों को नामर्ल करने की कोशिश करते रहे लेकिन प्रबंधन किसी दूसरी ही धुन में है. इस बीच न्यूज एक्सप्रेस कर्मियों ने लेबर कोर्ट में मुकदमा कर दिया. साथ ही एक पत्र भी दिया जिसमें कहा गया है कि प्रबंधन अपने पूरे धंधे को बाइंडअप कर और पैसे विदेश ट्रांसफर कर भारत छोड़ने की फिराक में है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. प्रबंधन ने मीडियाकर्मियों की एकता में फूट डालने के लिए महाराष्ट्र के ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला को सीओओ बनाकर दिल्ली भेज दिया. पर संदीप शुक्ला भी तमाम कोशिशों के बावजूद पैसे की तंगी के कारण बंद पड़े चैनल को दुबारा शुरू नहीं करा पाए. इस बीच प्रसून शुक्ला ने चैनल की दिन प्रतिदिन बेहद खराब होती जा रही स्थिति और अपने मीडियाकर्मियों की पैसे की तंगी के कारण हो रही दुर्गति देख चैनल को अलविदा कहने का फैसला ले लिया. ऐसा लगता है कि न्यूज एक्सप्रेस चैनल भी भास्कर न्यूज और पी7 न्यूज आदि न्यूज चैनलों की राह पर चल पड़ा है जहां मालिकों दवारा पैसे न दिए जाने के कारण मीडियाकर्मियों ने सेलरी के लिए लंबे आंदोलन किए और हिसाब होने के बाद चैनल पूरी तरह बंद कर दिया गया.
न्यूज एक्सप्रेस में अपने साथियो की दुर्गति देख एडिटर इन ?..