vishal254680
Member
- Joined
- 14 Jun 2013
- Messages
- 213
- Reaction score
- 26
टीडीसैट ने चैनल डिस्ट्रीब्यूशन मामले में इंडिया कास्ट और
डिश टीवी की याचिकाओं का निपटारा कर दिया है। डिश
टीवी सभी चैनल ला कार्टे के आधार पर उपलब्ध कराने
को तैयार हो गया है जबकि इंडियाकास्ट ने आश्वासन दिया है
कि वह डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ
विज्ञापनों का प्रकाशन बंद कर देगा।
डिश टीवी के वकील मनिंदर सिंह ने ट्रिब्यूनल
को बताया कि इंडियाकास्ट के 22 चैनल मौजूदा पैक से
हटा दिए जाएंगे। इनकी निर्धारित फीस व्यवस्था 31 दिसंबर
को खत्म हो रही है। अब इन चैनलों को ला कार्टे के आधार
पर मुहैया कराया जाएगा। इसी तरह 16 अन्य चैनल,
जिनका अग्रीमेंट 31 मार्च 2014 को खत्म हो रहा है उन्हें
भी पैक से हटा दिया जाएगा और ला कार्टे आधार पर उपलब्ध
कराया जाएगा।
इस बीच, इंडियाकास्ट के वकील से अदालत में यह
हलफनामा देने को कहा गया कि आगे डिश टीवी के खिलाफ
विज्ञापन नहीं प्रकाशित कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि डिश टीवी ‘ऑन रिक्वेस्ट चैनल’ स्कीम
लाया था जिसके तहत दर्शक ऐसे चैनल हटा सकते थे जिन्हें वे
नहीं देखना चाहते।
इस स्कीम के जवाब में इंडियाकास्ट ने पिछले हफ्ते प्रमुख
अखबारों में विज्ञापन जारी किए थे। इनमें डिश टीवी के
सब्सक्राइबर्स से दूसरे ऑपरेटर्स की सेवाएं लेने के लिए
कहा गया था क्योंकि 1 जनवरी, 2014 के बाद इंडियाकास्ट
बुके के चैनल डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर के पास उपलब्ध
नहीं होंगे।
http://samachar4media.com/no-winner-in-the-indiacast-vs-dish-tv-fight-tdsat-disposes-the-case.html
डिश टीवी की याचिकाओं का निपटारा कर दिया है। डिश
टीवी सभी चैनल ला कार्टे के आधार पर उपलब्ध कराने
को तैयार हो गया है जबकि इंडियाकास्ट ने आश्वासन दिया है
कि वह डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ
विज्ञापनों का प्रकाशन बंद कर देगा।
डिश टीवी के वकील मनिंदर सिंह ने ट्रिब्यूनल
को बताया कि इंडियाकास्ट के 22 चैनल मौजूदा पैक से
हटा दिए जाएंगे। इनकी निर्धारित फीस व्यवस्था 31 दिसंबर
को खत्म हो रही है। अब इन चैनलों को ला कार्टे के आधार
पर मुहैया कराया जाएगा। इसी तरह 16 अन्य चैनल,
जिनका अग्रीमेंट 31 मार्च 2014 को खत्म हो रहा है उन्हें
भी पैक से हटा दिया जाएगा और ला कार्टे आधार पर उपलब्ध
कराया जाएगा।
इस बीच, इंडियाकास्ट के वकील से अदालत में यह
हलफनामा देने को कहा गया कि आगे डिश टीवी के खिलाफ
विज्ञापन नहीं प्रकाशित कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि डिश टीवी ‘ऑन रिक्वेस्ट चैनल’ स्कीम
लाया था जिसके तहत दर्शक ऐसे चैनल हटा सकते थे जिन्हें वे
नहीं देखना चाहते।
इस स्कीम के जवाब में इंडियाकास्ट ने पिछले हफ्ते प्रमुख
अखबारों में विज्ञापन जारी किए थे। इनमें डिश टीवी के
सब्सक्राइबर्स से दूसरे ऑपरेटर्स की सेवाएं लेने के लिए
कहा गया था क्योंकि 1 जनवरी, 2014 के बाद इंडियाकास्ट
बुके के चैनल डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर के पास उपलब्ध
नहीं होंगे।
http://samachar4media.com/no-winner-in-the-indiacast-vs-dish-tv-fight-tdsat-disposes-the-case.html