Aayush Aggarwal
Member
- Joined
- 4 Aug 2013
- Messages
- 142
- Reaction score
- 65
Tata Sky Everywhere TV extended to laptops
मोबाइल पर टीवी चैनल दिखाने के बाद अब टाटा स्काई अपनी थीम "टीवी सब जगह" को लैपटॉप तक विस्तार दे रही है। जल्दी ही कंपनी मोबाइल एप की तरह लैपटॉप के लिए भी टाटा स्काई का एक एप्लीकेशन लाने जा रही है। इसके जरिये आप लैपटॉप पर अपने पसंदीदा चैनल देख पाएंगे।
बच्चों और खासतौर पर युवाओं में टाटा स्काई के मोबाइल एप की लोकप्रियता के बाद ही कंपनी ने इसे लैपटॉप एप में तब्दील करने का फैसला किया है। लैपटॉप पर टाटा स्काई का एप डाउनलोड कर अपने घरेलू कनेक्शन पर आ रहे सभी चैनल देखे जा सकेंगे। टाटा स्काई के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (सीसीओ) विक्रम मेहरा ने दैनिक जागरण को बताया कि यह सुविधा अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी।
जिन लोगों के पास पहले से ही टाटा स्काई का घरेलू कनेक्शन उपलब्ध है, उन्हें इसके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने घरेलू कनेक्शन आइडी पर ही लैपटॉप पर चैनल देखना शुरू कर सकते हैं। मेहरा के मुताबिक मोबाइल की तरह ही इसमें भी साठ रुपये महीना का अतिरिक्त शुल्क देना होगा और वे सभी चैनल देखे जा सकेंगे जो ग्राहक के घरेलू कनेक्शन में दिखते हैं। अलबत्ता इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
Source: tata sky is on laptop after mobile 108520
मोबाइल पर टीवी चैनल दिखाने के बाद अब टाटा स्काई अपनी थीम "टीवी सब जगह" को लैपटॉप तक विस्तार दे रही है। जल्दी ही कंपनी मोबाइल एप की तरह लैपटॉप के लिए भी टाटा स्काई का एक एप्लीकेशन लाने जा रही है। इसके जरिये आप लैपटॉप पर अपने पसंदीदा चैनल देख पाएंगे।
बच्चों और खासतौर पर युवाओं में टाटा स्काई के मोबाइल एप की लोकप्रियता के बाद ही कंपनी ने इसे लैपटॉप एप में तब्दील करने का फैसला किया है। लैपटॉप पर टाटा स्काई का एप डाउनलोड कर अपने घरेलू कनेक्शन पर आ रहे सभी चैनल देखे जा सकेंगे। टाटा स्काई के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (सीसीओ) विक्रम मेहरा ने दैनिक जागरण को बताया कि यह सुविधा अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी।
जिन लोगों के पास पहले से ही टाटा स्काई का घरेलू कनेक्शन उपलब्ध है, उन्हें इसके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने घरेलू कनेक्शन आइडी पर ही लैपटॉप पर चैनल देखना शुरू कर सकते हैं। मेहरा के मुताबिक मोबाइल की तरह ही इसमें भी साठ रुपये महीना का अतिरिक्त शुल्क देना होगा और वे सभी चैनल देखे जा सकेंगे जो ग्राहक के घरेलू कनेक्शन में दिखते हैं। अलबत्ता इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
Source: tata sky is on laptop after mobile 108520