'&tv' will be available on all DTH and Cable on its launch !!

  • Thread starter Thread starter skm30
  • Start date Start date
  • Replies Replies: Replies 11
  • Views Views: Views 1,734
Status
Not open for further replies.
By all can we also expect its launch in Sun Direct ?
 
as per the latest news &tv ll b available only to 4 dth players.
but it ll b available to all MSOs - analogue or digital.

But v already have a thread for the same.
bro no need to open a new thread.
 
ज़ी एंटरटेनमेंट ने 'एंडटीवी' को प्रमोट करने के लिए पकड़ा शाहरुख को ः
पॊस्टेड आन ः २२/०१/२०१५ ११:२१ एएम
टेलीविज़नपोस्ट टीम


मुंबई ः ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज
लिमिटेड (ज़ेडईईएल) ने हिंदी के अपने नए
सामान्य मनोरंजन चैनल (जीईसी)
एंडटीवी को प्रमोट करने के लिए
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान
का सहारा लिया है।

चैनल पर २० से २१ घंटे की मूल
प्रोग्रामिंग में शाहरुख खान का गेम
शो ‘भारत पूछेगा: सबसे शाणा कौन’
शामिल होगा। इस प्रॉपर्टी से
ज़ेडईईएल को लगता है कि नए चैनल
को तत्काल हर तरफ देखा जाने लगेगा।
मार्च में लॉन्च होने वाले चैनल का रूप-
रंग समकालीन होगा और
इसकी बड़ी नफीस टैगलाइन है – जश्न
जीने का।

एंडटीवी दर्शकों को आकर्षित करने के
लिए प्रासंगिक कहानियों के साथ
प्रगतिशील कंटेंट पेश करेगा।
हिंदी भाषी बाज़ार पर ध्यान केंद्रित
करते हुए यह एकबारगी बड़ी संख्या में
दर्शक जुटाने वाली खास इवेंट्स और
फिल्मों के साथ-साथ फिक्शन और गैर-
फिक्शन कंटेंट का सुदृढ़ मिश्रण पूरे
परिवार के लिए पेश करेगा।

ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक व सीईओ
पुनीत गोयनका ने कहा, ''साल २०१५ में,
हम एंडटीवी की प्रासंगिक कहानियों,
अनोखे अनुभव और अलग रुचि वाले
दर्शकों के साथ बिज़नेस में
अपनी स्थिति को मज़बूत बनाने पर
ध्यान देंगे। हमारा उद्देश्य मल्टी जॉनर
शो के साथ कंज़्युमर से जुड़ते हुए बाज़ार में
हिस्सेदारी बढ़ाने का है।''

एक नया चैनल शुरू करने के पीछे के कारण
बताते हुए गोयनका ने
कहा कि जीईसी की खपत में पिछले
दो साल में १५ से २० प्रतिशत
की वृद्धि हुई है, इसके साथ ही सेगमेंटेशन
और मानसिकता भी बदल गई है। उन्होंने
कहा, ''ज़ी टीवी के निष्ठावान दर्शक
संभवतः इस तरह के कंटेंट का प्रयोग
नहीं चाहते होंगे। इसलिए हम इस नए
चैनल के ज़रिए समकालीन
दर्शकों को लक्षित करना चाहते हैं।''

टेलिविज़न पोस्ट द्वारा सबसे पहले
दी गई खबर के अनुसार, चैनल के फिक्शन
शोज़ के प्रमुख के रूप डोरिस डे और राजेश
अय्यर अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
सुनंदा गुप्ता जेना मार्केटिंग प्रमुख और
गैर-फिक्शन के मुखिया रचिन
खनिजो होंगे।

राजेश अय्यर ने कहा, ''यह एक अत्यधिक
कोलाहलपूर्ण माहौल है और चैनल के लिए
प्रेरणा नए ज़माने के भारतीय हैं। हमने
लोगों की मानसिकता में परिवर्तन
देखा है और हमारा कंटेंट इसे
प्रतिबिंबित करेगा। एंडटीवी नए भारत
को दर्शाता मुख्यधारा का एक
जीईसी है।''

क्या चैनल अपने सहोदर ज़ी टीवी के साथ
भी जमकर मुकाबला करेगा, यह पूछे जाने
पर अय्यर ने टेनिस सितारे वीनस और
सेरेना विलियम्स का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा, ''हां, हम ज़ी के साथ
भी प्रतिस्पर्धा करेंगे और जीतने के लिए
खेलेंगे। यहां तक कि अन्य नेटवर्क
को हराने के लिए हम डबल्स भी खेलेंगे।''

कंटेंट का खेल ः

जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है,
एंडटीवी २० से २१ घंटे की मूल
प्रोग्रामिंग के साथ अपने प्रमुख गैर-
फिक्शन गेम शो 'भारत पूछेगा: सबसे
शाणा कौन' के साथ ही लॉन्च होगा।
बिग सिनर्जी द्वारा निर्मित, यह
शो इसराइल के
अरमोज़ा द्वारा निर्मित सो ‘हूज़
आस्किंग’ के अंतरराष्ट्रीय फॉर्मैट
का रुपान्तरण है। शो के ज़रिए होस्ट के
रूप में छोटे परदे पर बॉलीवुड स्टार
शाहरुख खान की वापसी होगी।
परम्पराओं को चुनौती देने के लिए
उद्देश्य से यह शो आम
आदमी को ‘प्रश्नकर्ता’ और साथ
ही ‘प्रतियोगी’ की भूमिका में
दिखाएगा। प्रश्नकर्ता सरल लेकिन
स्मार्ट सवाल पूछेंगे और
प्रतियोगियों को पुरस्कार राशि जीतने
के लिए चतुरता का प्रदर्शन
करना होगा।

अपने फिक्शन व गैर-फिक्शन शो और उनके
सप्ताह व सप्ताहांत के प्लेसमेंट के बीच
अंतर के बारे में अय्यर ने कहा, “‘भारत
पूछेगा: सबसे शाणा कौन’ के साथ
हमारी अलग योजना है और हम इसे
सप्ताहांत में नहीं रखेंगे।”

चैनल ने इसके पहले चरण के भाग के रूप में
फिक्शन में चार शोज़ का अनावरण
किया। सारेगामा प्रोडक्शंस
द्वारा निर्मित, ‘बेगुसराय’ ग्रामीण
भारत को पेश करने वाला शो है। यह
अभी तक अज्ञात भारत के विभिन्न
पहलुओं को पेश करेगा। फिल्म
निर्माता तिग्मांशु धूलिया को इस
मल्टी स्टार शो के रूप-रंग की डिजाइन
करने के लिए लिया गया है।

अगला शो स्वस्तिक प्रोडक्शंस
द्वारा निर्मित ऐतिहासिक
शो ‘रजिया सुल्तान’ है।
१३वीं सदी की पृष्ठभूमि में बनी यह
कहानी मिहिर भूटा द्वारा लिखी गई
है और ओमंग कुमार इसके कला निर्देशक हैं।

चैनल ‘भाभीजी घर पर हैं’ इस शो के साथ
कॉमेडी के क्षेत्र में प्रवेश करेगा। यह
शो एडिट II द्वारा निर्मित है। यह
कानपुर की गलियों में झांकते हुए
वहां रहने वाले
दो पड़ोसी जोड़ों की कहानी लेकर
आएगा।

कोलकाता में शूट किए गए शशि-सुमित
प्रोडक्शंस का धारावाहिक
‘बड़ी देवरानी’ के रूप में आ
रहा पारिवारिक ड्रामा रिश्तों के
सार को उभार कर लाएगा।

एंडटीवी ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘द
वॉयस’ के अधिकार भी हासिल किए हैं
और इस शो का बाद में अनावरण
किया जाएगा।

अय्यर ने बताया जीईसी के नियमों पर
चलते हुए चैनल विशेष रूप से परिमित कंटेंट
पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है और
चैनल एक निर्णायक अंत वाले
शो को ज़बरदस्ती खिंचेंगा भी नहीं।
टीम ने बताया कि के सभी शो में एक
मज़बूत पुरुष मत होगा। समकालीन भारत
को समझने के लिए काफी अनुसंधान
महानगरों और एलसी1 शहरों में
किया गया है ताकि इसे सही-
सही दर्शाया जा सके।

पैकेजिंग ः

चैनल की टैगलाइन ‘जश्न जीने का’ की धुन
सचिन-जिगर की जोड़ी ने रची है और
एंडटीवी ने दर्शकों तक संदेश पहुंचाने के
लिए तीन ब्रांड फिल्में लॉन्च की हैं।
इंफेक्शियस ने विज्ञापन फिल्मों पर काम
किया है और पैकेजिंग ऑस्ट्रेलियाई
एजेंसी इंकप्रोजेक्ट द्वारा की गई है।
पैकेजिंग ब्रांड के फलसफे ‘जैसे हैं आप वैसे हैं
हम’ से प्रेरणा लेकर बनाई गई है जिसमें
आपका अंश – आपके प्रगतिशील अंश
को दर्शाया गया है।

इस कंसेप्ट में शीशे की डिस्क
को दिखाया गया है जो अंतरिक्ष
की यात्रा करते हुए एंड के प्रतीक में
मिल जाती है और एक सहज खुशी देती है।
और, ये पटाखों की तरह एक के बाद एक
फूटती हैं और उत्सव जैसा माहौल
दर्शाती हैं।

मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन ः

अय्यर ने कहा कि मार्केटिंग
गतिविधियां जल्द ही शुरू
की जाएंगी और चैनल को ब्रांडों से
भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल
रही है। विज्ञापन की दरें बाज़ार में
अन्य सभी हिंदी जीईसी के बराबर
ही होंगी।


डिस्ट्रीब्यूशन के मामले में चैनल, लॉंन्च के समय से ही सभी केबल और डीटीएच प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हो जाएगा।
 
Status
Not open for further replies.
Back
Top Bottom