Permitted Satellite television list in ( 30-09-2016 )

  • Thread starter Thread starter N.K raj
  • Start date Start date
  • Replies Replies: Replies 40
  • Views Views: Views 6,134
IBN7 soon be relaunched as News 18 India as they got clearance for it this month :k Before they were planning to name it as Khabar18 but now it's going to named as News18 India nd will be launched soon :tup
 
Ye kya 1 4k channel launch ho raha tha uska bhi dabba gul.
Insight 4k renamed India News Rajasthan
 
N.K raj said:
Ye kya 1 4k channel launch ho raha tha uska bhi dabba gul.
Insight 4k renamed India News Rajasthan
dabba gul....[emoji37]
 
kumarvishwas said:
This Year has belonged to Regional HD channels,PTC/Mh1 should also launch a Punjabi Movies/Music HD channel  :dodgy
Agreed
There should some punjabi movie channels
 
डेस्टार टेलिविज़न नेटवर्क दुनिया भर में सभी मीडिया फॉर्मैटों के ज़रिए ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने के प्रति समर्पित एक अमेरिकी नेटवर्क है।

फॉक्स चैनेल्स इंडिया और एनजीसी नेटवर्क इंडिया, ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी फॉक्स द्वारा प्रवर्तित स्टार इंडिया नेटवर्क की सहयोगी कंपनियां हैं।

फॉक्स चैनेल्स इंडिया और एनजीसी नेटवर्क ने अपने डाउनलिंकिंग लाइसेंस सूचना व प्रसारण मंत्रालय को वापस कर दिए हैं क्योंकि एनजीसी नेटवर्क इंडिया को मंत्रालय से पिछले साल नए अपलिंकिंग लाइसेंस मिल गए हैं।

कंपनी को नौ अपलिंकिंग लाइसेंस मिल चुके हैं। उसे ये लाइसेंस नेशनल ज्योग्राफिक, फॉक्स लाइफ, फॉक्स लाइफ एचडी, बेबी टीवी एचडी, नैट जियो वाइल्ड, नैट जियो वाइल्ड एचडी, नैट जियो प्यूपल एचडी, नैट जियो म्यूज़िक एचडी और नेशनल ज्योग्राफिक के लिए मिले हैं।

इस तरह फॉक्स के इन्फोटेनमेंट चैनलों को एनजीसी नेटवर्क के तहत समेकित कर दिया गया है। इन चैनलों को पहले हांगकांग से अपलिंक किया जा रहा था।

पहले ये तमाम चैनल फॉक्स चैनल्स इंडिया और एनजीसी नेटवर्क इंडिया में बंटे हुए थे। बेबी टीवी, नैट जियो वाइल्ड, नैट जियो म्यूज़िक, नेशनल ज्योग्राफिक एचडी, नैट जियो प्यूपल, नैट जियो वाइल्ड एचडी और नैट जियो प्यूपल एचडी के डाउनलिंकिंग लाइसेंस फॉक्स चैनल्स इंडिया को मिले हुए थे। वहीं, नेशनल ज्योग्राफिक, फॉक्स लाइफ और फॉक्स लाइफ एचडी के तीन डाउनलिंकिंग लाइसेंस एनजीसी नेटवर्क इंडिया के पास थे।

30 सितंबर 2016 तक सरकार ने 1042 चैनलों को प्रसारण की अनुमति दे रखी है। इनमें से अब तक 161 चैनलों को मिली अनुमति रद्द कर दी गई है। इसके बाद वैध अनुमति वाले कुल निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों की संख्या 881 रह गई है। इसमें से 399 न्यूज़ व करेंट अफेयर्स के चैनल हैं, जबकि बाकी 482 इनसे भिन्न विषयों के चैनल हैं।

सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने भारत से अपलिंक करने के साथ ही डाउनलिंक करने के लिए 772 चैनलों को इजाज़त दे रखी है। वहीं, 22 टीवी चैनलों को भारत से अपलिंक करने, लेकिन डाउनलिंक नहीं करने की अनुमति दी गई है। 87 टीवी चैनलों को भारत में केवल डाउनलिंक करने की अनुमति दी है।
 
Has anyone idea about how many channels have been launched?

We know 772 have licenses but out of that how many have actually been launched?
 
N.K raj said:
If they launch Channel V :hd it's better channel than Star gold select :hd
Don't worry they are going to use it like this.
 
Back
Top Bottom