28th e auction

  • Thread starter Thread starter Unite3
  • Start date Start date
  • Replies Replies: Replies 4
  • Views Views: Views 1,928
For asking this bro you created a thread :huh:u
no news yet bro :k
 
डी डी फ्रीडिश खाली टीवी स्लॉट्स को भरने के लिए 28th ऑनलाइन ऑक्शन (Eauction) 28-07-2016 को करेगा

DD_FD_Pr.jpg

भारत की एकमात्र फ्री डी टी एच सेवा आपकी अपनी डी डी फ्री डिश इस महीने यानि की जुलाई २८, २०१६ को डी टी एच प्लेटफार्म में चैनल्स की संख्या बढ़ाने के लिए ऑक्शन (eauction) जारी कर रहा है. जैसे की आप जानते है की डी डी फ्रीडिश भारत के हर गांव या शहर में फ्री में देखि जाने वाली डी टी एच सर्विस है.
जो भी टीवी चैनल्स डी डी फ्रीडिश प्लेटफार्म पर आना चाहते है वो इस ऑक्शन प्रक्रिया में भाग ले सकते है. ऑक्शन जीतने वाले चैनल्स, डी डी फ्रीडिश पर उपलब्ध होंगे. उसके लिए उस टीवी चैनल को अपना एप्लीकेशन सारे डॉक्यूमेंट जो की मांगे गए के साथ भेजना होगा, जिसमे डिमांड ड्राफ्ट भी शामिल है.
ऑक्शन प्रक्रिया की सारी जानकारी डी डी फ्रीडिश की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जानकारी में शामिल है…
डॉक्यूमेंट की लिस्ट जो एप्लीकेशन के साथ भेजने है.
डिमांड ड्राफ्ट की राशि
प्राप्त होने का समय
कैसे ऑक्शन में बिड करे आदि आदि
For further details of this process visit http://www.ddindian.gov.in/Technical/Pages/DD-Free-Dish-(DTH).aspx
 
Back
Top Bottom