The Kapil Sharma Show on Sony and Sony HD

  • Thread starter Thread starter hike
  • Start date Start date
  • Replies Replies: Replies 207
  • Views Views: Views 27,199
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. ANI के सूत्रों के मुताबिक कपिल से झगड़े के बावजूद सुनील यह शो छोड़कर नहीं जा रहे हैं. आने वाले एपिसोड्स में सुनील दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे.

सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि चंदन प्रभाकर और अली असगर भी शो में वापसी करेंगे.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले फ्लाइट में हुए लड़ाई के बाद सुनील ने शूटिंग करने से मना कर दिया था. सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि कपिल के बुरे बर्ताव के कारण अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया था.

शो में टीम की कमी होने के कारण कपिल ने तापसी पन्नू और मनोज वाजपेयी के एपिसोड के लिए राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी को बुलाया था.

पूरी बोतल गटक गए थे कपिल, नहीं थे होश में
हुआ यूं कि कपिल अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे. सभी एयर इंडिया की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में थे. घटना पिछले शुक्रवार की है. हिंदुस्तान टाइम्स ने घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद एक चश्मदीद के हवाले से लिखा है- कपिल शर्मा ने व्ह‍िस्की की एक पूरी बोतल ही गटक ली थी. जब केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया. इसी बात से कपिल नाराज हो गए. कपिल अभी भी ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें एतराज था कि लोग उनके बिना ही खाना खा रहे हैं.

कपिल बोले- जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना? कपिल इतनी जोर से चिल्ला रहे थे कि वहां मौजूद को-पैसेंजर्स भी इससे डिस्टर्ब थे. चश्मदीद ने बताया- कपिल के चिल्लाने से उनकी टीम के मेंबर इतने सहम गए कि आधा खाना के बाद भी प्लेट क्रू मेंबर को लौटाने लगे. इस दौरान सुनील ने कपिल को शांत करने की कोशिश की. इससे कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपना जूता निकाल कर सुनील को मार दिया. सूत्रों का कहना है कि कपिल ने सुनील का कॉलर भी पकड़ा और कई थप्पड़ मारे. इस दौरान कई फिमेल क्रू मेंबर भी घायल हो गईं
मान गए सुनील...कपिल के शो में नजर आएंगे डॉक्टर गुलाटी, लौटे शूट पर! http://ucnews.ucweb.com/story/801461881168910?channel_id=102&host=http:%2F%2Fucnews.ucweb.com&list_article_from=AajTak&item_type=0&content_type=0&app=browser_homepage&uc_param_str=dnvebichfrmintcpwidsudsvpf&ver=10.9.0.946&sver=inapprelease&demote_type=normal&grab_time=2017-03-28_01.08.53&lang=hindi&reco_id=d4634078-a035-4e57-adb1-9ce73b927d52&entry=browser&entry1=shareback -- shared by UC Mini


 
I too felt, that this was only a gimmick...to make d viewers watch it more, due to curiosity :sp

all of those guys are earning big money.... wid that kind of money, even if u have issues wid other person, u wud more often than not, swallow ur pride !!

Money is d gr8 equalizer. :k
 
shawl_who said:
I too felt, that this was only a gimmick...to make d viewers watch it more, due to curiosity :sp

all of those guys are earning big money.... wid that kind of money, even if u have issues wid other person, u wud more often than not, swallow ur pride !!

Money is d gr8 equalizer. :k


It Wasn't A Gimmick because Air India Has Issued A Notice Against Kapil
Sunil Grover Is Doing Episodes Of TKSS because He Is Bound By A Contract Till 24th April

This Is Not The First Time There Is A Fight B/w Then


 
IMO it was a prank, because in country like India you'll get every person with Camera in hand and recording such scenario. And you'll get atleast 2-3 videos of such incidents. But here we are not getting any pictures, any videos any person who can claim that he was present there in the flight
 
Back
Top Bottom